स्पोर्ट्स डेस्क- आईपीएल सीजन-12 में जहां  आज फाइनल घमासान होगा, तो वहीं शनिवार को विमेंस टी-20 चैलेंज मतलब मिनी आईपीएल जो तीन महिला टीमों के बीच खेला गया, उस टूर्नामेंट में सुपरनोवा ने खिताबी जीत दर्ज की और फाइनल मुकाबले में वेलोसिटी को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया।

सुपरनोवा ने वेलोसिटी को हराया

फाइनल घमासान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया, जहां हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवा टीम ने मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया।

सुपरनोवा की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया,  पहले बल्लेबाजी करते हुए वेलोसिटी की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए, जिसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सुपरनोवा की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में आखिरी में जीत दर्ज कर ली, इस टारगेट को आखिरी ओवर के आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में सुपरनोवा की टीम ने चेज कर लिया, और खिताबी जीत भी दर्ज कर ली।

सुपरनोवा की ओर से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार 37 गेंद में 51 रन की पारी खेली। जिसमें 4 चौका और 3 सिक्सर लगाए। और आखिरी 4 गेंद में नाबाद 10 रन बनाकर राधा यादव ने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।

मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया, तो वहीं पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन पारियां खेलने वाली जेमिमाह रोड्रिगेज को मैन ऑफ द टूर्नामेंट से नवाजा गया।