अमित मंकोडी, आष्टा (सीहोर)। मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में आज सोमवार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिले के आष्टा में पुलिस ने कंट्रोल के चावल से भरा मिनी मिनी ट्रक पकड़ा है। वाहन से  90 क्विंटल के आसपास सरकारी चावल बरामद हुए हैं। जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।और  गाड़ी को वेयरहाउस भेजा गया है जहां उसका नाप तोल हो रहा है। पूरा मामला पार्वती थाना क्षेत्र का है।  

INDORE CRIME: क्रिकेट विश्वकप में सट्टा खिलाने वाले सटोरिए पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सवा किलो गोल्ड के साथ 22 लाख से ज्यादा का कैश बरामद 

दरअसल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने बाहर से आने वाले और सभी जिलों से बाहर जाने वाले वाहनों की कड़ाई से चेकिंग के निर्देश दिए हैं। इसी सिलसिले में चेकिंग की जा रही थी। इसी सिलसिले में पार्वती पुलिस से प्रभारी के जी शुक्ला ने एक मिनी ट्रक को रोका। चेकिंग करने पर गाड़ी से सरकारी राशन बरामद हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि पूरा अनाज लगभग 90 क्विंटल के आसपास है। 

कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर पूर्व विधायक बोले- लिस्ट पूरी आएगी तो भारी नुकसान होगा, काम कोई और करे फल किसी और को मिले तो तकलीफ होती है 

फिलहाल पुलिस इस मामले में वाहन चालक से पूछताछ कर रही है। और यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर चावल की इतनी बड़ी खेप कहां और किसके पास ले जाए जा रही थी। अब इस मामले में देखना होगा कि गरीबों के हक पर डाका डालने वालों पर खाद्य विभाग और पुलिस क्या कार्रवाई करती है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus