Bihar News: बिहार सरकार के खनन मंत्री विजय सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एक मुहिम के तहत बालू माफिया पर कार्रवाई हुई है. छपरा के डोरीगंज के 3 हजार ट्रक बालू पकड़ा गया है, जो अवैध रूप से खनन से बालू निकाला गया था. उन्होंने कहा कि अब बालू का अवैध खनन बिहार में नहीं होने देंगे.
अवैध खनन को लेकर छापेमारी
दरअसल, कल रात से ही विभाग के अधिकारी अवैध खनन को लेकर छापेमारी कर रहे है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए हमें अवैध खनन की जानकारी मिली थी. इसी को लेकर कार्रवाई हुई है. उन्होंने कहा कि जिन्होंने भी अवैध खनन को लेकर गुप्त जानकारी दी है, उसे सरकार के द्वारा ईनाम भी दिया जाएगा.
3 हजार पकड़े गए ट्रक
वहीं, आगे उन्होंने कहा कि बालू की ओवरलोडिंग नहीं होने दिया जाएगा. आज रात जो अवैध खनन को लेकर 3 हजार ट्रक पकड़े गए है. इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. बालू मित्र की बहाली भी हम करेंगे, जो बालू बेच सकते है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: उपचुनाव के दौरान पूरी दुनिया ने उत्तर प्रदेश पुलिस का चेहरा देखा- राजद नेता मनोज झा
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें