प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. लोगों की समस्याओं का समाधान करने कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर आज कवर्धा जिले के अंतिम छोर कुड़की गांव पहुंचे, जहां अभी तक कोई मंत्री नहीं आए थे. गांव में मंत्री को देख ग्रामीण गदगद हो गए. ग्रामीणों के बीच जमीन पर बैठकर मंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनी. वहीं कुड़की गांव में रंगमंच के लिए 2 लाख रुपए दिए. इस मौके पर आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया.

मंत्री अकबर ने जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिलेभर के सरपंच, सचिव से मुलाकात की और ग्राम पंचायतों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिले, इसके लिए फीडबैक भी लिए. वहीं आज विभिन्न ग्राम पंचायतों मे जर्जर स्कूल भवन व आंगनबाड़ी भवन के लिए लगभग 4 करोड़ 50 लाख से अधिक के निर्माण कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन किया.

ग्रामीणों के साथ बैठकर खाया खाना

मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा, जिले में तेजी से विकास कार्य की जा रही है, ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं मुहैया हो सके. छत्तीसगढ़ मे भूपेश बघेल की सरकार किसानों की सरकार है और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे ग्रामीणों को मिल रहा है, जिसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. बरसीपकरी गांव में भी मंत्री अकबर ने लोगों की समस्याएं सुनी और ग्रामीणों के साथ जमीन में बैठकर भोजन भी किया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक