कवर्धा। कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने सहसपुर लोहारा स्थित अपने निवास में ग्रामीणों से भेंट मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सहजता और विनम्रता से ग्रामीणजनों के साथ जमीन में बैठकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी.

कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र कवर्धा के एकदिवसीय प्रवास पर थे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान कवर्धा के समीप ग्राम मैनपुरी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान में शामिल हुए. उन्होंने भागवत कथा में विधिवत पूजा-अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए आशीर्वाद लिया. उन्होंने कार्यक्रम के बाद ग्रामीणजनों से भेंट मुलाकात कर सबका हालचाल जाना.

मैनपुरी कार्यक्रम के बाद मंत्री अकबर सहसपुर लोहारा पहुंचकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिकों से भेंट मुलाकात कर सबका कुशलक्षेम पूछा. इस अवसर पर मंत्री अकबर के साथ नीलकंठ चन्द्रवंशी, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, कवर्धा नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, लालजी चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चन्द्रवँशी, समाजसेवी मुकुंद माधव कश्यप एवं अन्य जनप्रतिनिधियों तथा गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे.