प्रदीप गुप्ता, कवर्धा. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है. कांग्रेस ने 30 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद मंत्री और कवर्धा से विधायक प्रत्याशी मो. अकबर पहली बार कवर्धा पहुंचे. इस दौरान हजारों की संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया.

मंत्री मो. अकबर के स्वागत में लोगों ने रैली निकाली. यह रैली शहर के मिनीमाता चौक से मुख्य मार्ग होते हुए शहर के भारत माता चौक पहुंची. 11 ब्राम्हणों के मंत्रोच्चारण के बाद मंत्री अकबर ने चुनावी प्रचार की शुरूआत की. अपनी प्रचार का संखनाथ के दौरान मंत्री अकबर ने सभा को संबोधित किया.

कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने गुरूनानक चौक स्थित सिख समाज के गुरूद्वारा में पहंुचकर मत्था टेका. यहां पर जो बोले सो निहाल, सतश्री अकाल का नारा गूंज उठा. गुरूद्वारा में प्रवेश के पूर्व सिख समाज के नागरिकों ने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर का स्वागत किया. रैली में शामिल डीजे और धुमाल में जसगीत बज रहा था, जो कि रैली में शामिल लोगों का उत्साह बढ़ा रहा था. पुराना मंडी के पास आलम यह हो गया था कि आसपास की सारी सड़के भीड़ से खचा-खच भरी हुई नजर आ रही थी. रैली जब सिग्नल चौक पहुंची तो रैली का अंतिम छोर मिनीमाता चौक में ही मौजूद था.

सिग्नल चौक में चंद्रवंशी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. यहां पर पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी (नीलू) भी पहुंचे और रैली में शामिल हो गए. चंद्रवंशी समाज के गणमान्य नागरिक हाथों में पुष्प माला लिए हुए थे. पटाखों की गूंज के बीच उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर तथा नीलू चंद्रवंशी को पुष्प मालाओं से लाद दिया. रैली के स्वागत के लिए कांग्रेस भवन नीचे से लेकर उपर छत तक पार्टी के कार्यकर्ताओं से भरा नजर आ रहा था. यहां पर बड़ी संख्या में महिला कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थीं. कांग्रेस प्रत्याशी के स्वागत के लिए यहां पर गुलाब के पंखुड़ियों की वर्षा की गई. रैली में साफ नजर आ रहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर के पक्ष में आमजन अपना समर्थन खुलकर व्यक्त कर रहे है.

उत्साह के साथ रैली भारत माता चौक की ओर आगे बढ़ी. मोहम्मद अकबर ने मां महमाया मंदिर में जाकर पूजा अर्चना कर देवी मां का आर्शीवाद प्राप्त किया. जोरदार नारेबाजी के साथ रैली भारत माता चौक पहुंची. कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर ने भारत माता की प्रतिमा पर मल्यार्पण कर भारत माता की जय का नारा लगवाया.
रैली के समापन स्थल भारत माता चौक में चारों ओर भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी. यह नजारा बता रहा था कि विधायक एवं कैबिनेट मंत्री के रूप में 05 वर्षो तक कवर्धा विधानसभा में किए गए विकास कार्यो और अपने सहज-सरल सौम्य व्यवहार के कारण कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अकबर को आपार जन समर्थन प्राप्त हो रहा है. यहां पर मोहम्मद अकबर ने सर्वप्रथम भी सभी लोगों को नवरात्रि पर्व की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी.

इसे भी पढ़ें – मोहम्मद अकबर की मौजूदगी में बड़ी संख्या में लोगों ने थामा कांग्रेस का हाथ, मंत्री ने दिलाई सदस्यता

विशाल रैली को संबोधित करते हुए मो. अकबर ने सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से रूबरू कराया. साथ ही कवर्धा विधामसभा में किए विकास गिनाए. साथ ही भाजपा की 15 साल की नाकामी गिनाए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक