रायपुर। कवर्धा के धरमपुरा विवाद के स्थायी समाधान के लिए धर्म गुरु बालदास साहेब और राज महंत संतन दास की वन एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से विस्तृत चर्चा हुई. ये गोपनीय चर्चा करीब एक घंटे तक चली. गुरु बालदास की ये अकबर से इस विषय पर दूसरे दौर की बैठक थी. बताया जा रहा है कि बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई.

इससे पहले अकबर इस समस्या के समाधान के लिए कई दौर की अलग-अलग पक्षों से बातचीत कर चुके हैं. एक दिन पहले ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के मंत्री और सतनामी समाज के धर्म गुरु रुद्र कुमार से चर्चा हुई थी. रुद्र कुमार के साथ स्थानीय सतनामी समाज के कई लोग थे. अकबर की बालदास से पहले दौर की चर्चा उनके प्रतिनिधियो के साथ 13 दिसम्बर को हुई थी.

धरमपुरा विवाद को लेकर मंत्री अकबर लगातार सक्रिय हैं. वे वहां के लोगों से लगातार चर्चा कर रहे हैं. इससे पहले वे स्थानीय ग्रामीणों से कई दौर की चर्चा कर चुके हैं. वे कई बार सतनामी समाज के स्थानीय प्रतिनिधियों से भी चर्चा कर चुके हैं. वे 12 दिसम्बर को भीम रेजीमेंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी और रामप्रसाद मिरी ने समर्थकों के साथ इस विवाद के समाधान पर चर्चा कर चुके हैं. प्रतिनिधि मंडल ने अपने सुझाव दिये थे, जिस पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है. अब सतनामी समाज के बड़े धर्मगुरु के आने से इसका समाधान जल्दी निकलने की उम्मीद बढ़ गई है.