मंत्री Aman Arora: आज जालंधर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 76वां राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस मनाया गया. पंजाब के कैबिनेट मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा ने झंडा फहराया. इस साल सुरक्षा के इंतजाम पिछले साल की तुलना में ज्यादा कड़े थे. किसी भी व्यक्ति, मीडिया कर्मी, या अन्य संस्थाओं के कर्मचारियों को पास या निमंत्रण पत्र के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं थी.

इस समारोह में 10 स्कूलों के 4000 से अधिक बच्चों ने भाग लिया. कार्यक्रम शहर के प्रमुख स्थान श्री गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया गया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क रहे. झंडा फहराने के बाद, मंत्री अरोड़ा ने अपनी कार में पूरे मैदान का दौरा किया. इस दौरान पुलिस द्वारा परेड का आयोजन किया गया और बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया.

दुनिया का सबसे बड़ा गणराज्य – Aman Arora

मंत्री अमन अरोड़ा ने अपने भाषण की शुरुआत भारत माता की जय के नारे से की. उन्होंने कहा, “आज जालंधर में झंडा फहराना मेरे लिए गर्व का क्षण है. यह शहर के लिए खुशी का मौका है. स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं. मुझे जालंधर जैसे शहर में गणतंत्र दिवस मनाने का मौका मिला, यह मेरे लिए बड़ा सम्मान है. हम दुनिया के सबसे बड़े गणराज्य में रह रहे हैं.”

बाबा साहब के आदर्शों पर काम कर रही सरकार

अरोड़ा ने कहा, “हम आज बाबा साहब अंबेडकर की बदौलत यहां हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही सरकारी कामकाज में बदलाव शुरू हो गया है. हमने नेताओं की तस्वीरें हटाकर सरकारी दफ्तरों में बाबा साहब की तस्वीरें लगाने को कहा. इसके साथ ही, बाबा साहब के नाम पर पंजाब को एक हवाई अड्डा भी समर्पित किया गया है.”

जनता के लिए काम कर रही है सरकार

मंत्री ने कहा, “पिछले साढ़े तीन सालों से हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जा रही है. आज पंजाब के 90% घरों को बिजली के बिल नहीं मिलते. हमारी सरकार ने ऐसे काम किए हैं, जिनसे पंजाब को बड़ा लाभ हुआ है. सड़क सुरक्षा बल (Road Safety Force) बनाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है.”