हेमंत शर्मा. रायपुर. स्वच्छता अवार्ड लेकर मंत्री अमर अग्रवाल इंदौर से लौटकर जैसे ही माना एयरपोर्ट पर उतरे लोगों ने जमकर स्वागत किया. मंत्री अमर अग्रवाल ने भी इस अवार्ड के लिए महापौर समेत सभी निगम कर्मचारियों को बधाई दी. साथ ही मंत्री अमर अग्रवाल ने शहर के आम नागरिकों को भी इस पुरस्कार के लिए बधाई का पात्र बताया.
मंत्री अमर अग्रवाल ने बताया कि बिलासपुर को शहर कैटेगरी में 22 वां स्थान मिला है. मंत्री अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि बिलासपुर शहर ही नहीं बल्कि राज्य के सभी जिलों में स्वच्छता को लेकर बेहतर काम हुआ है.
मंत्री अग्रवाल ने राज्य को स्वच्छता मापदंड में तीसरा स्थान प्राप्त करने पर जमकर सराहना व्यक्त किये. उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार सभी के मेहनत का नतीजा है. साथ ही उन्होंने आगे कहा कि आगे और भी बेहतर काम करने का प्रयास किया जायेगा.
रायपुर का स्थान 129 से लुढ़ककर 139 वें पायदान पर चले जाने के संबंध में पूछे जाने पर बोले कि इसको पिछड़ना नहीं मानना चाहिए. बल्कि यह अब और बड़ी चुनौती है. रायपुर हमारे प्रदेश की राजधानी है, हम सब मिलकर अच्छा काम करके इसे बेहतर बनाना है.