गरियाबंद। प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत अपनी तेज तर्रार कार्यशैली के कारण अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उनकी ऐसी ही कार्यशीली आज उस समय सुपेबेड़ा मे देखने को मिली, जब वे अचानक गांव पहुंचे और स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि जल प्रदाय योजना दो साल से अटकी है. मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने के लिए परेशानी होती है.

जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने तत्काल एक एम्बुलेंस कि स्वीकृति प्रदान की, जो 24 घंटे सुपेबेड़ा वासियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इसके बाद उन्होंने जल प्रदाय योजना के लिए फोन पर सचिव से बात की और काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए.

यही नहीं ग्रामीणों को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर भी दिया और जरूरत पड़ने पर कॉल करने की बात कही. इसके अलावा मंत्री ने पेरिटोनियल डायलेसिस करवा रहे गांव के दोनों मरीजों से मिलकर कुशलक्षेम पूछा. ग्रामीणों ने इस दौरान मंत्री को बताया कि गांव में अभी भी 50 से अधिक किडनी प्रभावित मरीज मौजूद हैं.

दरअसल, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत आज एक दिवसीय दौरे पर बिन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे. उन्होंने चिचिया और सरनाबहाल पहुंचकर नवीन धान खरीदी केन्द्र और खाद गोदाम का शुभारंभ किया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने प्रदेश में धान खरीदी की तैयारियां पूर्ण करने का दावा किया.

उन्होंने कहा कि धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार गंभीर है. धान खरीदी को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. किसानों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए पर्याप्त मात्रा में बारदाने उपलब्ध कराने और टोकन सिस्टम से धान खरीदने के निर्देश दिए गए हैं.

इस दौरान खाद्य मंत्री ने केंद्र सरकार पर पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार धान खरीदी की अनुमति देने में पक्षपात कर रही है. अबतक सरकार छत्तीसगढ़ से अरवा और उसना दोनो किस्म के चावल खरीदती थी, लेकिन इस बार मोदी सरकार ने छत्तीसगढ़ से उसना चावल खरीदने से मना कर दिया है.  इससे यहां के राइस मिलरों को भारी नुकसान होगा.

इसी मामले में मंत्री ने रमन सिंह पर भी निशाना साधा है. अमरजीत ने कहा कि रमन सिंह दो तरफा बाते करते हैं. एक तरफ किसानों के धान खरीदने की बात करते हैं. दूसरी ओर बारदाना और उसना चावला खरीदने के लिए केन्द्र सरकार को ना तो कोई पत्र लिखते हैं और ना ही कोई बयान जारी करते हैं.

इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला