कुंदन कुमार/पटना: इंडी गठबंधन की बैठक कल प्रदेश राजद कार्यालय में बुलाई गई थी, जहां तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव के कॉर्डिनेशन कमिटी का अध्यक्ष बनाया गया. इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि महागठबंधन में क्या हो रहा है, हम लोग उसमें इंटरेस्टेड नहीं है.
‘एनडीए में क्या हो रहा है?’
आगे उन्होंने कहा कि हमें इंटरेस्ट है कि एनडीए में क्या हो रहा है? हमारे मुख्यमंत्री की उपलब्धि क्या है? हम जनता के बीच क्या लेकर जाएंगे, वे लोग रिजेक्टेड लोग हैं. वहीं, महागठबंधन द्वारा बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल खड़े करने पर उन्होंने कहा कि उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि उनको भी मौका मिला था, लेकिन उन्होंने बिहार के लिए एवं बिहार की जनता के लिए क्या किया है?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें