कुमार इन्दर, जबलपुर। मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कैबिनेट मंत्री बिसाहू लाल सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. मंत्री बिसाहूलाल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ उड़नखटोला वाले नेता हैं. वो सिर्फ हेलीकॉप्टर वाले रास्ते पर चलते हैं.
इसे भी पढ़ें : गृहमंत्री के PA की तेज रफ्तार कार ने राहगीर को कुचला, 2 की मौत
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहू लाल सिंह कहा कि कमलनाथ कभी भोपाल से जबलपुर कार से नहीं आए, और शिवराज सिंह चौहान तो पैदल ही रास्ता नाप देते हैं. उन्होंने कहा कि सभी वर्गों को बीजेपी पर विश्वास है. कांग्रेस में अब इंद्रा और जवाहर लाल नेहरु नहीं हैं.
इसे भी पढ़ें : ATM में सेंध लगाने पहुंचे शातिर, CCTV के कारण असफल हुए बदमाश, ऐसी टली बड़ी चोरी
बता दें कि प्रदेश के खंडवा लोकसभा सीट, पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. खंडवा से भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद यहां उपचुनाव हो रहे हैं. पृथ्वीपुर सीट पर कांग्रेस विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर के कोरोना के कारण निधन से सीट खाली हुई हैं. जोबट सीट पर कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया के निधन के बाद से सीट खाली हुई है. रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन से खाली हुई है.
इसे भी पढ़ें : उफनते नदी-नाले को पार करने के चक्कर में सतना में ट्रैक्टर सहित 2 बहे, 1 की मौत, शिवपुरी में एसडीआरएफ की टीम ने बचाई जान
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक