अजयारविंद नामदेव, शहडोल। क्रिकेट के मैदान से सियासत का बड़ा संदेश उस वक्त सामने आया, जब बुढार नगर में आयोजित अखिल भारतीय विधायक गोल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंचे मंत्री दिलीप जायसवाल ने मंच से लोकतंत्र की सच्चाई बयां की। मंत्री ने कहा कि खेल में हार-जीत क्षणिक होती है, लेकिन राजनीति में एक-एक वोट जिंदगी और भविष्य का फैसला कर देता है।
क्रिकेट में हार–जीत खेल का हिस्सा
समापन समारोह में मंत्री दिलीप जायसवाल ने क्रिकेट के मंच से राजनीति और लोकतंत्र पर गहरी बात कह दी। खेल और राजनीति की तुलना करते हुए कहा कि असली जीत और हार सिर्फ राजनीति में होती है, जहां एक-एक वोट किसी व्यक्ति का भविष्य तय कर देता है। कहा कि क्रिकेट में हार–जीत खेल का हिस्सा होती है, लेकिन राजनीति में जीतने वाला सदन में पहुंचता है और हारने वाला बाहर रह जाता है। उन्होंने कहा कि चाहे पार्षद का चुनाव हो, पंच या सरपंच का, जनपद या जिला पंचायत का या फिर विधायक का चुनाव,यहां तक कि एक वोट से भी जीत और हार तय हो जाती है।
मीना वर्मा एक वोट से जीतकर सदन में पहुंची
उन्होंने उदाहरण देते हुए धार जिले का जिक्र किया और बताया कि वर्ष 2008 में मीना वर्मा एक वोट से चुनाव जीतकर सदन में पहुंची थीं, जबकि एक वोट से हारने वाला बाहर रह गया। मंत्री ने यह भी कहा कि एक बार सीट जीतने के बाद यदि अगला चुनाव हार गए तो फिर कोई दूसरी सीट नहीं मिलती, यही लोकतंत्र की सबसे बड़ी सच्चाई और जिम्मेदारी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने मताधिकार का सही और सोच-समझकर उपयोग करें, क्योंकि एक वोट न केवल उम्मीदवार बल्कि पूरे क्षेत्र का भविष्य बदल सकता है।
CISF जवान पर जानलेवा हमलाः अधमरा हालत में नाले में फेंक कर भाग गए बदमाश, वाराणसी रेफर
विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान
समापन समारोह में खिलाड़ियों, आयोजकों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या मौजूद रही। मंत्री दिलीप जायसवाल ने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए आयोजकों की सराहना की और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का प्रतीक है। कार्यक्रम के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
अच्छी खबरः बेटी को मिलेगा माता-पिता की पेंशन में हक, एक अप्रैल से लागू होंगे नए नियम
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


