रायपुर। प्रदेश के निशक्तजनों ने 2 घण्टे तक समाज कलयाण मंत्री रमशीला साहू के बंगले का घेराव किया. ये लोग दो घंटे तक मंत्री के बंगले के सामने सड़क पर बैठे रहे. दिव्यांगों का आरोप है कि समाज कल्याण विभाग के अधिकारी करोड़ों का भ्रष्टाचार कर रहे हैं.
ये लोग योजनाओं में गड़बड़ी कर रहे हैं. सैकड़ो की संख्या में पहुचे निःशक्तजनों ने सीबीआई जांच और अधिकारी को निलंबित करने की मांग की है. मंत्री रमशिला साहू के बंगले का निःशक्त जनों को मंत्री ने जांच का आश्वासन दिया.
गुस्साए निःशक्त जनों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांग नही मानी गई तो वे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठेंगे. और ज़रूरत पड़ी तो आत्मदाह करने से भी पीछे नही हटेंगे. उन्होंने कहा कि योजनाओं के ज़रिए 500 प्रति विकलांग को राशि दी जानी थी. वह उन्हें नही दी जा रही है और ये सभी राशि विभागीय अधिकारियों द्वारा गबन कर् लिया गया है.