रायपुर. पूर्व मंत्री हेमचंद यादव की पार्थिव शरीर को रायपुर लाया जा चुका है. अंतिम बार दर्शन करने के लिए माना एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में बीजेपी के छोटे-बड़े नेता पहुंचे. बता दें कि बीती देर रात मंत्री हेमचंद यादव का दिल्ली में निधन हो गया. स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते मंत्री लंबे समय से दिल्ली के एम्स में एडमिट थे.
इलाज के दौरान मंत्री ने बीती रात दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर व्याप्त हो गई.
मंत्री यादव का पार्थिव शरीर रायपुर लाते ही उनके अंतिम दर्शन के लिए सत्ता और संगठन के तमाम बड़े नेता वहां पहुंच गए. हेमंचद यादव के करीबी प्रेम प्रकाश पांडेय और बृजमोहन अग्रवाल शव को दिल्ली से रायपुर लेकर आए. बीजेपी प्रभारी अनिल जैन, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, पुन्नुलाल मोहले समेत सभी बड़े नेताओं ने एयरपोर्ट पहुंचकर नम आंखों से हेमचंद यादव को श्रद्धांजलि दी.