जगदलपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के लालबाग के ऐतिहासिक परेड ग्राउंड में उद्योग एवं आबकारी मंत्री कोंटा विधायक  कवासी लखमा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. लेकिन उनके स्थान पर बस्तर कलेक्टर डॉ. अयाज अम्बोली ने मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन किया.

गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण के साथ मुख्य अतिथि को मुख्यमंत्री का जनता के नाम संदेश पढ़ने की परंपरा है, लेकिन कवासी लखमा के पढ़े-लिखे नहीं होने के कारण उनकी जगह कलेक्टर को मुख्यमंत्री के संदेश को वाचन करना पड़ा. इसके पहले मंत्री पद की शपथ लेते समय भी लखमा के पढ़ नहीं पाने की वजह से राज्यपाल आनंदीबेन ने पढ़कर उन्हें शपथ दिलाई.

अनपढ़ लखमा संवाद की कला में माहिर

अक्षरों का भले ही कवासी लखमा को ज्ञान न हो, लेकिन संवाद करने की कला उन्हें बखूबी आती है, यहीं वजह है कि वे लगातार पांचवी बार कोंटा विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर भूपेश बघेल सरकार में मंत्री बने हैं. लखमा सीट पर 1998 से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं. 2018 के विधान सभा चुनाव में उन्होंने सीपीआई के मनीष कुंजाम को हराकर जीत हासिल की है.

स्कूली बच्चों ने किया एरोबिक्स का प्रदर्शन

गणतंत्र दिवस समारोह में शहर की 9 शालाओं के लगभग 1500 स्कूली बच्चों ने ऐरोबिक्स का प्रदर्शन किया एवं विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी. सीआरपीएफ और आईटीबीपी के डॉग स्क्वायड ने शानदार प्रदर्शन किया, तत्पश्चात पुरस्कार वितरण हुआ. कार्यक्रम में जगदलपुर विधायक रेखचन्द जैन सहित कांग्रेस और भाजपा के पदाधिकारी और अधिकारी मौजूद थे.