अमित पांडेय, खैरागढ़। छत्तीसगढ़ प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम तथा खैरागढ़ जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन आज एक दिवसीय प्रवास पर खैरागढ़ पहुंचे. अपने दौरे के दौरान उन्होंने जिला भाजपा कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित किया, वहीं कलेक्टोरेट में विभागवार समीक्षा बैठक लेकर प्रशासनिक अमले को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस अवसर पर उन्होंने पीएम जनमन मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया.


प्रेसवार्ता में मंत्री देवांगन ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए ‘जी राम जी’ योजना को प्रभावी रूप से लागू किया गया है. पहले जहां ग्रामीणों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था, वहीं अब इसे बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, ताकि गांवों में आजीविका के अवसर मजबूत हों.
मंत्री देवांगन ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर अनर्गल और भ्रमित करने वाला प्रचार कर रहा है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि महात्मा गांधी देश के लिए पूज्य हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा उन्हें पूर्ण सम्मान देती है. कांग्रेस से सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि अपने लंबे शासनकाल में कांग्रेस ने महात्मा गांधी के नाम पर कौन से बड़े रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट या राष्ट्रीय संरचनाओं का नामकरण किया, यह जनता को बताना चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने महापुरुषों के योगदान को भुलाकर केवल एक परिवार विशेष के नाम पर संस्थानों और योजनाओं का नामकरण किया. महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. भीमराव अंबेडकर जैसे राष्ट्रनिर्माताओं को कांग्रेस ने लगातार उपेक्षित किया है, जबकि भाजपा सरकार उनके विचारों और योगदान को सम्मान देने का काम कर रही है.
इस मौके पर पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, जिला भाजपा अध्यक्ष बिसेसर साहू सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. मंत्री के दौरे को लेकर जिले में राजनीतिक और प्रशासनिक गतिविधियां दिनभर चर्चा में रहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


