यहां ये मंत्री अपने ही सरकारी महकमे से परेशान है. इन्होंने पुलिस प्रशासन पर ही गंभीर आरोप लगाए है. मामले को मुख्यमंत्री और पार्टी के आलाकमान तक पहुंचाने की बात भी कही है.

मनोज यादव,कोरबा। नगरीय निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री और कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल ने पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के लोग पुलिस अधिकारी का नाम लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकाते रहे है. चुनाव के दरमियान पुलिस का रवैया भी ठीक नहीं था. इस मामले की जानकारी जल्दी ही मुख्यमंत्री और पार्टी के प्रमुख को देंगे.

दरअसल नगरी निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. कांग्रेस पार्टी ने जहां प्रदेश के अधिकार नगर निगमों पर कब्जा जमा लिया है. वही कोरबा में करारी हार का सामना करना पड़ा है. इन्हीं कारणों की हो रही समीक्षा के बीच राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा पुलिस प्रशासन का रवैया ठीक नहीं होने का आरोप लगाया है. राजस्व मंत्री ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशियों को धमकी तक दी गई. जयसिंह अग्रवाल का मानना है कि पुलिस का ऐसा रवैया ना होता तो कोरबा में कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करती.

गौरतलब है कि कोरबा नगर निगम के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 26 सीटें मिली है. वहीं भाजपा को 31 सीट मिली है. दोनों ही दल बहुमत के आंकड़े से दूर हैं. भाजपा को जहां 3 पार्षद की कमी से जूझना पड़ रहा है और कांग्रेस को महापौर बनाने के लिए 8 और पार्षदों की जरूरत होगी. दोनों ही सियासी दल महापौर बनाने के तिकड़म के साथ ही परिणामों की ही समीक्षा कर रहे हैं. कौन कहां से और क्यों हारा ? इसकी समीक्षा की जा रही है.

इसी समीक्षा में राजस्व मंत्री पुलिस प्रशासन की भूमिका को भी कम सीट आने का कारण बता रहे हैं. अपनी ही सरकार के प्रशासन पर राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल द्वारा लगाया गया आरोप निश्चित ही चर्चा का मुद्दा बनेगा. इस आरोप के अपने-अपने ढंग से लोग मायने भी निकालेंगे.