हेमंत शर्मा, इंदौर। कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर सांसद शंकर लालवानी को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उड़ती उड़ती खबर मिली है कि शंकर लालवानी का टिकट कट गया है क्योंकि किसी महिला को टिकट देना है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि महिलाओं को चुनाव लड़वाना है और सेफ सीट से लड़वाना है। बता दें कि बीजेपी की पहली सूची में इंदौर सहित प्रदेश की पांच सीटें होल्ड पर है।

लगातार सुर्खियों में बने रहने वाले भाजपा के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक और बड़ा बयान सामने आया है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर सांसद शंकर लालवानी का टिकट इसलिए कट गया क्योंकि टिकट किसी महिला को टिकट देना है और महिला को टिकट देकर किसी सेफ सीट से लड़वाना है। प्रधानमंत्री जी ने कहा है यह शब्द कहते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने मंच पर जमकर हंसी ठिठोली की।

सिंधिया ने ओला प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण: खेतों में पहुंचकर किसानों का बंधाया ढांढस, हाथों-हाथ बंटवाई मुआवजा राशि

महिलाओं से पूछा- कौन सांसद का चुनाव लड़ना चाहेगा

कैलाश विजयवर्गीय ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं से पूछा कि कौन सांसद का चुनाव लड़ना चाहेगा तो कई महिलाओं ने अपने हाथ ऊंचे कर दिए और इसी दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा अगर महिलाएं चुनाव लड़ेगी तो हम कहां जाएंगे। इंदौर आइडिया के अध्यक्ष रहे जयपाल सिंह चावड़ा का नाम लेते हुए कहा कि चावड़ा जी आपने भी आइडिया छोड़ दिया है, अब क्या करेंगे? वीडियो सामने आने के बाद यह तो तय हो गया है कि इंदौर से सांसद शंकर लालवानी का टिकट इस बार कट गया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H