पटना। मिलर हाइस्कूल में अमर शहीद बंसी साह उर्फ बंसी चाचा की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शहादत समारोह सह कानू-हलवाई अधिकार रैली का आयोजन किया गया। आयोजन बंसी चाचा के बलिदान को स्मरण करने और कानू-हलवाई समाज को उनके अधिकारों, सम्मान और हिस्सेदारी के लिए संगठित करने के उद्देश्य से किया गया।

कानू हलवाई समाज के लोग शामिल हुए

पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में बिहार सरकार के मंत्री केदार गुप्ता ने कानू हलवाई रैली के जरिए अपनी ताकत दिखाए। आपको बताते चले कि इस रैली में भारी संख्या में कानू हलवाई समाज के लोग शामिल हुए।

एनडीए के शीर्ष नेताओं तक अपनी बात पहुंचा

वहीं मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि हम अपने समाज को धन्यवाद करते हैं कि जो 3% आबादी है वो पटना की सड़कों पर दिखा। वहीं हम अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हैं कि आने वाले चुनाव में आजादी के हिसाब से विचार करने की बात कही। वहीं बड़ी संख्या में कानू हलवाई समाज के लोग भी पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे नेता मेहनत कर रहे हैं हमें भरोसा है की ज्यादा से ज्यादा सीट विधानसभा में अपने समाज को दिलाने का काम कटेंगे आबादी के हिसाब से टिकट की मांग हमारी रही है और हमने रैली के जरिए एनडीए के शीर्ष नेताओं तक अपनी बात पहुंचा दिया है।