रायपुर. छत्तीसगढ़ की कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े कभी चुनाव की तैयारियों के बीच खेत में सब्जी बनाते तो कभी शादी में दोना-पत्तल सिलते नजर आती है. अब एक बार फिर से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का अलग अंदाज देखने को मिला है. दरअसल, प्रदेश में किसानों ने अब अपने खेतों में धान रोपाई का काम शुरू कर दिया है. इस बीच मंत्री राजवाड़े ग्रामीण वेशभूषा में अपने खेत में धान रोपाई करते नजर आई. इसकी तस्वीरें सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू हो गई है.

मंत्री ने तस्वीरें सोशल मीडिया पर की पोस्ट

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने सोशल मीडिया एक्स पर छत्तीसगढ़ी में पोस्ट किया कि ” आज जम्मो काम-काज के भीड़-भाड़ ले समय निकाल के अपन खेत पहुंचे रहेंव. रोपा बर धान के थहरा उखाड़त बेरा, बड़ दिन बाद माटी के ओ सुगंध ला ले पायेंव. ओ दिन के बेरा मोला आजो साफ-साफ सुरता आथे – जब हमन जम्मो परिवार संग खेत म उतर के रोपा लगावत रहेंन. धान – सिरिफ फसल नो हे, ये हमर अस्मिता आय. ओ माटी जेमे हमर पसीना मिलय हे, ओमा हमर संस्कार जड़ पकड़े हवय. छत्तीसगढ़ के माटी, ओमा उपजत धान, अउ ओ धान ला रोपेइया हाथ – येच हमर असली संस्कृति आय. हमर जिम्मेदारी हे, के ए धरोहर ला हमन सम्हाल के रखन. जय जोहार, जय छत्तीसगढ़ महतारी.”

सस्ती लोकप्रियता, खेती-किसानी की नई परंपरा शुरू : शिव डहरिया

मंत्री राजवाड़े की सोशल मीडिया पोस्ट पर पूर्व मंत्री शिव डहरिया ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि वह भी बचपन से खेती-किसानी कर रहे हैं. लेकिन ऐसी परंपरा आज तक नहीं देखी. भाजपा के नेता खेती-किसानी की नई परंपरा शुरू कर रहें है.
ये सस्ती लोकप्रियता और प्रचार पाने का एक तरीका है.

सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के इस पोस्ट के सामने आने के बाद से लोगों की सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है. जहां एक ओर कुछ लोग मंत्री राजवाड़े को कुर्सी में बैठक धान रोपाई करने को लेकर जमकर ट्रोल कर रहे हैं. वहीं उनके समर्थकों का कहना है कि धान रोपाई ऐसे ही की जाती है. देखिये जनता ने सोशल मीडिया पर क्या-क्या कमेंट्स किए. ..

और कमेंट्स पढ़ने के लिए नीचे फोटो पर क्लिक करें