दिलशाद अहमद, सूरजपुर. सूरजपुर के जरही ब्लॉक के राजकिशोर नगर में एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े जब एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचीं, तो वहां उनका बेहद सादगी भरा रूप सामने आया. शनिवार को आयोजित विवाह कार्यक्रमों में भाग लेने के दौरान उन्होंने सिर्फ नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद ही नहीं दिया, बल्कि एक पल ऐसा भी आया जब वह घर के अन्य सदस्यों की तरह जमीन पर बैठकर दोना-पत्तल सिलती नजर आईं.


मंत्री राजवाड़े ने कई गांवों में आयोजित शादियों में हिस्सा लिया और नए जोड़ों को खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं. जब वह जरही के राजकिशोर नगर में बिसाहू राजवाड़े के घर पहुंचीं, तो उनका व्यवहार पूरी तरह पारिवारिक और आत्मीय नजर आया. उन्होंने किसी औपचारिकता के बजाय अपनापन दिखाते हुए लोगों के बीच बैठकर दोना-पत्तल सिलने का काम किया.
उनकी यह सादगी देखकर वहां मौजूद लोग बेहद प्रभावित हुए. प्रदेश की एक मंत्री को अपनेपन के साथ आमजनों के बीच इस तरह सहज व्यवहार करते देखना लोगों के लिए एक यादगार पल बन गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें