दिल्ली. बिहार की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक सब चौपट है. किसी सरकार के राज में बिहार बदहाली से नहीं बच सका. अब बिहार के शिक्षा मंत्री ने ऐसा बयान दिया है जिससे समझ आ जाएगा कि बिहार में शिक्षा की हालत क्यों इतनी खराब है.

बिहार विधानसभा के ग्रुप डी के 166 पदों के लिए पांच लाख लोगों ने आवेदन किया. जिसमें ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट से लेकर एमबीए और एमसीए डिग्री वाले तक शामिल हैं. इसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म है. पक्ष और विपक्ष इसे लेकर खूब बयानबाजी कर रहे हैं.

बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने अजीबोगरीब बयान देते हुए कहा कि आजकल ज्यादा लोग पढ़-लिख रहे हैं. जिसके चलते लोगों को नौकरी नहीं मिल पा रही है. अब उनके बयान पर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है.