प्रदीप गुप्ता,कवर्धा।स्थानीय युवाओं को रोजगार सहित क्षेत्र के विकास की पहल अब मूर्त रूप लेकर सामने आ रही है. छत्तीसगढ़ सरकार की नई संशोधित नीति ने कबीरधाम जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति के शिक्षित युवक-युवतियों के लिए रोजगार के द्वार खोल दिए हैं. वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज बैगा समाज के शिक्षित युवक-युवतियों को बड़ी सौगात दी है. कबीरधाम जिले में 50 बैगा युवक-युवितयों को रोजगार देते हुए शाला संगवारी के पद पर चयनित किया गया है. उन्हें सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अनुमति दी गई है. इससे अब युवक-युवतियों को स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर मिल रहे हैं. जिससे बैगा समाज के लोगों में खुशी की लहर है. इसके पहले 57 शिक्षित युवक-युवतियों को प्रमाण पत्र  दिए जा चुके हैं. अब तक 107 युवक युवतियों को प्रमाण पत्र दिए गए हैं.

मंत्री मोहम्मद अकबर ने आज जिला पंचायत में 50 शाला संगवारी के रूप में चयनित बैगा युवक-युवतियों को “शाला संगवारी“ प्रमाण पत्र प्रदान किया. चयनित शाला संगवरी में 50 प्राथमिक स्कूल के लिए और सात पूर्व माध्यमिक विद्यालय स्कूल के लिए शामिल है.

इस अवसर पर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, कलेक्टर अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत के सीईओ एसडीएम  कुंदन कुमार, एसडीएम विपुल गुप्ता , रामकृष्ण साहू, कन्हैया अग्रवाल, ऋषि शर्मा, प्रमोद लूनिया कलीम खान एवं चयनित बैगा परिवार के पालकगण भी उपस्थित थे.

इसके अलावा वन मंत्री मोहम्मद अकबर वन विकास निगम द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. जहां भवन का शिलान्यास किया गया. और महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया.


इसके बाद मंत्री मोहम्मद अकबर ने नगर पालिका कवर्धा में पौनी पसारी योजान्तर्गत परिसर निर्माण का भूमिपूजन किया.

और महिलाओं को सिलाई मशीन और दिव्यांगो को ट्राय साईकल वितरण किया गया. बोड़ला तहसील के तारेगाँव में उप तहसील कार्यालय का विधिवत उद्घाटन भी किया गया.