कवर्धा। मंत्री व विधायक मोहम्मद अकबर ने कबीरधाम जिले के बोड़ला विकासखंड के ग्राम बघर्रा में नवनिर्मित प्राथमिक शाला भवन का लोकार्पण किया. इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने दीपावली पर्व के साथ-साथ नए शाला भवन के लिए ग्रामवासियों को बधाई दी. कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का सरपंच सती शिव कुमार साहू, उप सरपंच पंचगण और ग्रामवासियों ने पुष्पाहार से स्वागत और अभिनंदन किया.
इस अवसर पर कार्यक्रम में नीलकंठ चंद्रवंशी अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अजमत उल्लाह खान अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुखीराम ध्रुवे, दुखीराम ध्रुवे, विजय सिंह सभापति, पवन चंद्रवंशी सभापति, मन्नू चंद्रवंशी, श्याम तंबोली, होरी साहू, छवि वर्मा, सत्येंद्र वर्मा, मणिकांत त्रिपाठी, रसपाल साहू, आकाश केसरवानी, चोवा साहू ,विनायक द्विवेदी, नरेंद्र चंद्रवंशी, घनश्याम चंद्रवंशी, भोला धुर्वे सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता उपस्थित थे. जनसंपर्क के दौरान विधायक मोहम्मद अकबर ग्राम बरबसपुर में पंचू कोसरिया जनपद सदस्य, उसलापुर में शिव वर्मा पूर्व सरपंच, बैहरसरी में पीतांबर वर्मा और बहोरिक वर्मा के निवास पर जाकर सौजन्य भेंट कर परिजनों से चर्चा की.