![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
CG NEWS: रायपुर. राज्य के वनवासियों को सतत आजीविका के मिशन में राज्य लघु वनोपज संघ ने छत्तीसगढ़ हर्बल्स की अपनी ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाकर, देश-विदेश में उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक और सराहनीय प्रयास किया है. राज्य के वनमंत्री मोहम्मद अकबर ने वेबसाइट का उद्घाटन किया. इस वेबसाइट से अब छत्तीसगढ हर्बल्स के ग्राहक पूरी दुनिया में कहीं से भी इन्हें खरीद सकेंगे.
बता दें कि, www.Chhattisgarhherbals.org पर 120 से अधिक उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध हैं. आयुष, खाद्य, पर्सनल केयर के साथ साथ प्रीमियम उत्पादों के पूरी श्रृंखला इस वेबसाइट से खरीदी जा सकती है. कस्टमर द्वारा अपने ऑर्डर को ट्रैक और मैनेज की सुविधा भी इस वेबसाइट पर उपलब्ध है. थोक विक्रय करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों के लिए एक सरल प्रक्रिया भी इस वेबसाइट पर बनाई गई है. छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पाद की बिक्री से प्राप्त लाभ, 6000 से अधिक स्वयं सहायता समूहों में कार्यरत 71,000 से अधिक महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाता है, जो लघु वनोपज संग्रहण एवं प्रसंस्करण द्वारा अपने आर्थिक एवं सामाजिक जीवन स्तर को निरंतर प्रगति दे रहीं हैं. अभी हाल ही में वन धन विकास केन्द्रों में काम करने वाली महिलाओं को सिंगापुर में पुरस्कृत किया गया था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/08/a32a4890-e66d-451c-9003-b38fb3be852d-1.jpg)
अपनी वेबसाइट पर छत्तीसगढ़ हर्बल्स के चाहने वालों को इन महिलाओं के प्रयास में भागीदारी करने का अनूठा अवसर प्रदान किया जा रहा है. आप भी वन धन विकास केंद्र में स्वयंसेवा के लिए पंजीकृत कर राज्य के अपने ब्रांड के लिए मूल्यवान योगदान कर सकते हैं. वनवासी महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक