विकास कुमार/सहरसा: जिले में बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह छातापुर के बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू नया बाजार स्थित अपने आवास पर प्रेस वार्ता किया, जहां पार्टी के कई कार्यकर्ता शामिल थे. इस दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार के द्वारा धर्मांतरण के प्रस्ताव पारित को लेकर बयान दिया है.

‘सरकारी लाभ पर लगाया जाए पहले रोक’

उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से जो देश का हालात है. खासकर बिहार में जो स्थिति बनी रहती है, जो गरीब का इलाका है. वहां धर्मांतरण लोग बड़े पैमाने पर करने में लगे रहते हैं. प्रलोभन देकर, बहला फुसलाकर, बहका कर के धर्मांतरण में लोग लगे रहते हैं. निश्चित रूप से हम तो पहले ये मांग करेंगे की जो लोग धर्मांतरण का काम करते हैं. उसको जो सरकारी लाभ मिलता है. उसपर सबसे पहले रोक लग जाए. 

‘कानून बनाना अति आवश्यक’

आगे उन्होंने कहा कि उसके बाद निश्चित रूप से इसपर कानून बनाने की आवश्यकता है. कानून बन जाएगा, ताकि इससे जो विवाद फैलता रहता था धर्मांतरण से उस विवाद पर रोक लगेगा. दूसरे धर्म में जाकर शादी करते है, मार दंगा होता है. धर्मांतरण की वजह से मामला बिगड़ता है. तमाम चीजों को रोकने के लिए कानून बनाना अति आवश्यक है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार सरकार ने दी बड़ी खुशखबरी, एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी बंपर भर्ती