शिखिल ब्यौहार, भोपाल। महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री निर्मला भूरिया ने अपने 2 सालों में किए गए कामों का ब्यौरा जारी किया। मंत्री ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए बीते दो साल महत्वपूर्ण रहे हैं। विभाग बहुत बड़ा है और कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। बाल संरक्षण और पोषण पर ध्यान दिया जा रहा है। 

दूसरे राज्यों ने भी अपनाया लाडली लक्ष्मी योजना का मॉडल

मंत्री निर्मला भूरिया ने बताया कि लाडली लक्ष्मी योजना के मॉडल को दूसरे प्रदेशों ने भी अपनाया है। जून 2023 से नियमित किस्त जारी की जा रही है। 1 करोड़ 26 लाख से अधिक महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण के लिए यह महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का संचालन किया जा रहा है। बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ योजना पर काम कर रहे हैं। 60 हजार से ज्यादा बालिकाओं को इन योजना के तहत विशेष लाभ भी दिया गया है। मुझे लगता है कि प्रदेश में महिलाओं के लिए सुरक्षित आवास की आवश्यकता है। 284 करोड़ की लागत से वर्किंग वूमेन हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। 

पीएम मातृ वंदना योजना में एमपी देश में अव्वल 

मंत्री भूरिया ने आगे कहा कि महिलाओं को एक ही स्थान पर सभी सुविधाओं का लाभ मिले, इसके लिए पहल कर रहे हैं। कानूनी सहायता से लेकर सभी विभागों से जुड़ी महिलाओं को लाभ मिले इसके लिए बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। पीएम मातृ वंदना योजना में एमपी देश में अव्वल राज्य है। गर्भवती महिलाओं को पहली डिलीवरी पर पांच हजार की राशि दी जाती है। अभी तक दस लाख से ज्यादा माताओं को इसका लाभ दिया गया है। 

बाल विवाह रोकने उठाए सख्त कदम

उन्होंने आगे कहा कि बाल विवाह की रोकथाम को लेकर भी हमारी सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। जन जागरुकता के साथ हमने टीमें बनाकर कार्रवाई की है। नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे में एमपी की स्थिति में सुधार हुआ है। नारी सशक्तिकरण मिशन के जरिये महिलाओं को  ट्रेनिंग दी जा रही है, जिससे इन्हे रोजगार से जोड़ा जा सके। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H