अतीश दीपंकर/भागलपुर: पीएम मोदी के कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ बिहार सरकार के नगर विकास एवं विधि मंत्री नितिन नवीन ने आज बुधवार की शाम शहर के होटल में बैठक की. बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित सैकड़ों सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे.

योजनाओं का तोहफा

बैठक में बोलते हुए मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पीएम मोदी ने भागलपुर में स्मार्ट सिटी सहित कई योजनाओं को दिया है. उन्होंने कहा कि विक्रमशिला विश्वविद्यालय, हवाई सेवा सहित कई कार्य भागलपुर में होने है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को भागलपुर सहित बिहार से काफी लगाव है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 20000 हजार करोड़ की योजनाओं का तोहफा देने जा रहे है. इसलिए हम लोग लाखों की संख्या में उनका स्वागत अभिनंदन करें.

लोगों ने अपनी बातों को रखी

आगे उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के एक बड़े नेता दिल्ली में परेशान है, लेकिन मोदी जी की लोकप्रियता रुकने वाली नहीं है. बैठक में सभी सामाजिक संगठनों के लोगों ने अपनी-अपनी बातों को रखी. इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, डॉ शंभु दयाल खेतान, संगीता तिवारी, जियाउर रहमान,भाजपा जिला प्रवक्ता विनोद सिन्हा, प्राणिक वाजपेई,, रितेश घोष सहित कई गणमान्य लोग मौजूद  थें. कार्यक्रम में आई एम ए, चैंबर ऑफ कॉमर्स, दुर्गा पूजा समिति, काली पूजा समिति, हवाई सेवा संघर्ष समिति, सहित कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों के लोगों ने हिस्सा लिया.

ये भी पढ़ें- Bihar News: छेका की रस्म से एक दिन पहले ही युवती ने प्रेमी संग भाग कर मंदिर में रचाई शादी