दिल्ली. दिल्ली के लवकुश रामलीला कमेटी में सीता विवाह का मंचन हुआ. जहां केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने राजा जनक का किरदार निभाया. उन्हें राजा जनक के रूप में देखकर जहां जनता बेहद खुश थी वहीं खुद डॉ. हर्षवर्धन अपने आप को देखकर हैरान थे. इस मौके पर उन्होंने कई ट्वीट्स कर अपनी भावनाएं भी व्यक्त कीं.
अपने किरदार को लेकर डॉक्टर हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, दिल्ली के लवकुश रामलीला कमेटी में माता सीता के पिता राजा जनक की भूमिका निभाने का सौभाग्य मिला. मेरा बचपन लालकिला व चांदनी चौक की रामलीलाओं को देखते हुए बीता है, लेकिन रामलीला मंचन का यह अनुभव मुझे ताउम्र याद रहने के साथ-साथ हमेशा रोमांचिक करेगा.
उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, राजा जनक के रूप में अपना किरदार देखकर मुझे आश्चर्य हुआ. यह शायद मर्यादा पुरुषोतम श्रीराम और माता सीता के आशीर्वाद का ही परिणाम है कि मैं इस भूमिका को लोगों की आकांक्षाओं के मुताबिक निभा पाया.
वैसे डाक्टर हर्षवर्धन बेहतर तरीके से काम करने के लिए जाने जाते हैं. बेहद लो-प्रोफाइल रहने वाले हर्षवर्धन अपने काम करने के तरीके की वजह से जनता में काफी लोकप्रिय हैं.