शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश की डॉ मोहन सरकार के मंत्री ने रेत माफियाओं को खुली चेतावनी दी है। राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल (Narendra Shivaji Patel) ने कहा कि भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे। इतने में ही नर्मदा किनारे सांप बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया। उन्होंने कहा कि डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा।

राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने पहले भी रेत माफियाओं के खिलाफ खुलकर सामने आ चुके हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उन्होंने नर्मदा के रेत माफियाओं को खुली चुनौती दी है। राज्य मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा- भईया हम चुनाव प्रचार के लिए कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे, इतने में ही नर्मदा किनारे सांप-बिच्छुओं ने डेरा जमा लिया। डेरा समेट लो वरना जनता को साथ में लेकर मैदान में आना पड़ेगा। और जो-जो शामिल हैं, उनके बोरिया-बिस्तर भी बंधवा दिए जाएंगे। सनद रहे । भारत माता की जय ॥

CM भजनलाल और उमा भारती पहुंची ग्वालियर: राजमाता को दी श्रद्धांजलि, पूर्व सीएम ने कहा- सिंधिया को मानती हूं बेटा, नहीं खलने दूंगी माता-पिता की कमी

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी के किनारों रेत खनन बढ़ता जा रहा है। आए दिन रेत खनन की खबरें सामने आते रहती है। इस बीच राज्य मंत्री नरेंद्र शिवजी पटेल ने ट्वीट के जरिए हमला बोला है। नरेंद्र पटेल रायसेन की उदयपुरा सीट से विधायक है। इस विधानसभा की सीमा नर्मदा किनारे से लगी हुई है।

मिड डे मील गड़बड़ी मामले में जांच शुरू: 15 दिन के अंदर मांगी रिपोर्ट, 23 जिलों के शिक्षा विभाग और CEO से मांगा जवाब

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H