बिलासपुर. महंगाई के मुद्दे पर केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली घिर गए. केंद्रीय मंत्री को जवाब में उलझता देख मीडिया के सवालों के बीच भाजपा नेता बचते नजर आए. बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव मीडिया के सवालों से किनारा करते हुए मंत्री का बचाव करने प्रेस कॉन्फ्रेंस रोकने कोशिश की. दरअसल पेट्रोल, डीजल व गैस की बढ़ती कीमतों को लेकर मीडियाकर्मी सवाल कर रहे थे और मंत्री केंद्र सरकार का बचाव कर रहे थे.

केंद्रीय पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली छत्तीसगढ़ प्रवास में है. इस दौरान बिलासपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने प्रदेश में लगातार बढ़ते पेट्रोलियम के सवाल पर कहा कि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है, लिहाजा यहां चावल से एथेनॉल बनाने की योजना बनाई गई है. जिससे आने वाले 2025 तक 20 प्रतिशत तक पेट्रोलियम में कमी आएगी. इसके साथ ही देश में बढ़ती महंगाई के मुद्दे के सवाल पर केंद्रीय मंत्री बचते नजर आए.

पेट्रोल, डीजल, मिट्टीतेल और गैस की बढ़ती कीमतों पर केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि, पेट्रोलियम पदार्थों के लिए अभी हम दूसरे देशों पर निर्भर हैं, हमारे देश के पेट्रोलियम उत्पादन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, एथेनॉल से पेट्रोलियम उत्पाद बनाने की कोशिश की जा रही है. 2025 तक 20% तक उत्पादन होने पर पेट्रोलियम पदार्थों के दाम में कमी आएगी, किसानों को भी फायदा होगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक