बाराबंकी. ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत सोमवार को बाराबंकी जिले मे हो गई. खाद्य रसद व आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने नगर के केडी सिंह बाबू स्टेडियम मे हरीझंडी दिखाकर रवाना किया. ‘स्कूल चलो अभियान’ की शुरुआत के लिए सांसद उपेंद्र सिंह रावत भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक कुशमेश मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह व शिक्षा विभाग के तमाम जिला स्तरीय अधिकारी व विभिन्न सरकारी विद्यालयों के अध्यापक व छात्र छात्राएं मौजूद रही.

सोमवार को सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने श्रावस्ती जिले मे स्कूल चलो अभियान की शुरुआत स्वयं की और उनके शुरुआत करते ही पूरे प्रदेश मे स्कूल चलो अभियान की शुरुआत हुई जिसके तहत जिले के विधायक दरियाबाद सतीश चंद्र शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम में की उक्त कार्यक्रम मे जिले के सांसद उपेंद्र सिंह रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा शशांक शोभित कुशमेश, मुख्यविकास अधिकारी एकता सिंह जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार सिंह जिला समन्वयक स्मेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, सभी खंड शिक्षा अधिकारी और जिले के सभी ब्लाक के सरकारी विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य और छात्र छात्राएं मौजूद रहे. वहीं समेकित शिक्षा विभाग की तरफ से एक निशक्त छात्रा ने सरस्वती वंदना पर नृत प्रस्तुति दी.