भिंड। परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर लगातार निचले पायदान से लेकर शीर्ष नेतृत्व तक पर हमलावर रहने वाली बीजेपी अब उसी राह पर है. मध्य प्रदेश में बीजेपी के मंत्री अब परिवारवाद में कांग्रेस से भी आगे दिखाई दे रहे हैं. भिंड जिले में कांग्रेस से भाजपा में आकर मंत्री बने ओपीएस भदौरिया का मामला भी ऐसा ही है. मंत्री स्वयं कार्यक्रम में न जाकर अपने भतीजे को भेज रहे हैं. मंत्री जी के पास लोगों के पास जाने का समय ही नहीं है. ऐसे में शिवराज के मंत्री अपने भतीजे को प्रमोट कर अपनी जगह सरकारी कार्यक्रमों में भेज रहे हैं.
इसे भी पढ़ें ः दुष्कर्म पीड़िता सिस्टम के आगे हारी, राष्ट्रपति से लगाई इच्छा मृत्यु की गुहार
दरअसल सरकारी कार्यक्रम में जाने का मामला भिंड जिले के कृपे का पुरा में देखने को मिला है. जहां केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा बड़े स्तर पर चलाए गए 21 जून को महा वैक्सीनेशन अभियान के दिन सरकारी कार्यक्रम में मंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे भारत सिंह भदौरिया उर्फ रिंकू ने पहुंचकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और फूल माला पहना.
इसे भी पढ़ें ः MP के वनमंत्री को युवक ने दी जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज
वहीं वैक्सीनेशन सेंटर पर लगाए गए बैनर में मंत्री ओपीएस भदोरिया मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे तो, वहीं मंत्री भदौरिया के भतीजे भारत सिंह भदौरिया उर्फ रिंकू विशिष्ट अतिथि के रूप में बैनर पर आमंत्रित दिखाए गए थे. कार्यक्रम में मंत्री तो नहीं पहुंचे, लेकिन उनका भतीजा पहुंच गया.
इसे भी पढ़ें ः MP में यहां ‘नो वैक्सीन-नो एंट्री’ के लगे बोर्ड, जानिए ऐसा क्यों है जरुरी
बता दें कि टीकाकरण सेंटर पर बैनर में लिखी एक लाइन पर लोग जमकर चुटकी ले रहे हैं. जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बैनर में लिखा गया है कि “भतीजे राज्यमंत्री” भारत सिंह भदोरिया उर्फ रिंकू विशिष्ट अतिथि.
इसे भी पढ़ें ः बीजेपी विधायक ने कहा- मेनका गांधी घटिया महिला है, शर्मिंदा हूं कि ये मेरी पार्टी की सांसद हैं
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक