बीडी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी नेताओं में एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। पार्टी में गुटबाजी भी देखने के लिए मिल रही है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस विषय में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी की भूमिका को संज्ञान में लेकर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं भाजपा के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल ने जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया, पूर्व विधायक लखन पटेल और वर्तमान कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि इन्होंने खुद नहीं चाहा कि दमोह में भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बने। उन्होंने साफ तौर पर आरोप लगाया कि उनके पास 6 सदस्य थे, लेकिन अधिकृत प्रत्याशी द्वारा सक्रियता नहीं दिखाई गई और कांग्रेस का जिला पंचायत अध्यक्ष बन गया। इस मामले में केंद्रीय मंत्री ने प्रदेश संगठन से संज्ञान लेने की बात कही है।
बता दें कि भाजपा से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के अधिकृत प्रत्याशी के पति चंद्रभान सिंह ने चुनाव के दौरान नामांकन ही दाखिल नहीं किया था। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी जो प्रत्याशी बनने वाली थी, उसके जाति प्रमाण पत्र में कोई समस्या थी, इस कारण वो नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। लेकिन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ने सीधे तौर पर भाजपा के कई बड़े नेताओं को इस मामले में कटघरे में खड़ा किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक