दीपक ताम्रकार, डिंडोरी। एक तरफ मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है, तो वहीं कई इलाके ऐसे हैं, जहां पर मानसून की बारिश न के बराबर हुई है। इस कारण धान की फसल सूखने की कगार पर पहुंच गई है। धान रोपाई नहीं हो पा रही है। इससे किसान चिंतित हैं। ग्रामीण किसान अब तरह-तरह के टोटके कर रूठे इंद्रदेव को मना रहे हैं। आदिवासी जिला डिंडोरी में टोटके के नाम पर बच्चों को अर्धनग्न कर गांव में घुमाया गया। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

MP Crime News: पिता-पुत्र ने स्कूल संचालक की कर दी जमकर पिटाई, वारदात CCTV में कैद, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

डिंडोरी जिले के ग्राम चाँदरानी में बारिश नहीं होने पर बच्चों को नग्न- अर्धनग्नकर पूरे गांव में घूमाया गया। बच्चों के कंधे पर एक मूसल (अनाज कूटने के लिए ) रखा हुआ था, जिस पर एक जीवित मेढ़क को बांधा गया था। ग्रामीणों की मान्यता है कि इस तरह का टोटका करने से इंद्र देव खुश हो जाते हैं और बारिश करते हैं।

Nishank Rathore Death Case: निशांक राठौर की मौत की गुत्थी सुलझी, खुद की थी ‘सिर तन से जुदा’ वाली पोस्ट, इसके बाद ट्रेन से कटकर दी जान, PM Report में हुए कई चौंकाने वाले खुलासे

जिले में इस साल नहीं हुई पर्याप्त बारिश

जानकारी के अनुसार, डिंडोरी जिले में इस साल पर्याप्त बारिश न हो पाने से किसानों को खेत में लगी हुई फसल सूख रही है। इस कारण किसानों को चिंता सता रही है। किसानों का कहना है कि आवश्यकता के अनुसार बारिश नहीं हो रही है। खेतों में फसलें सूख रही हैं। अगर समय पर बारिश नहीं हुई तो उन्हें नुकसान होगा। इसलिए यह टोटका किया गया।

मिशन 2023 में जुटी मध्यप्रदेश कांग्रेसः एमपी दौरे पर कांग्रेस सह प्रभारी सीपी मित्तल, 5 जिलों के संगठन पदाधिकारियों की लेंगे बैठक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus