रणधीर परमार, छतरपुर। मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल आज छतरपुर जिले के बड़ामलहरा पहुंचे। मंत्री ने चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। मंत्री प्रहलाद पटेल ने पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के डस्टबिन वाले बयान पर पलटवार भी किया।

पूर्व मंत्री लाखन सिंह बोले- मैं टिकट की दौड़ में नहीं, पार्टी बदल रहे नेताओं को लेकर कहा- जिनकी दो नंबर की प्रॉपर्टी वो कांग्रेस छोड़ रहे 

मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मोदी सरकार ने कचड़े के लिए दो और तीन डिब्बे रख रहे हैं। कही गीला कचरा जाता है कही सूखा कचरा जाता है और कही मेडिकल वेस्ट जाता है। मेडिकल वेस्ट बचा हुआ है। बाकी कचरे ठीक है। गौरतलब है कि जीतू पटवारी ने भाजपा को डस्टबिन कहते हुए कहा था कि कांग्रेस का कचरा भाजपा के डस्टबिन में समा रहा है। मंत्री दमोह लोकसभा क्षेत्र में आने बाले बड़ामलहरा में पार्टी प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने के लिए पहुंचे थे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H