कुंदन कुमार/पटना: बिहार सरकार सहकारिता विभाग के माध्यम से लगातार किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की पहल कर रही है. सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार लगातार बिहार के विभिन्न जिलों में दौरा कर किसानों से मिल भी रहे हैं और उनकी शिकायत को भी सुन रहे हैं. 

20 जून को बुलाई गई सभा

सहकारिता विभाग ने अब पैक्स को पूरी तरह से मजबूत करने का काम भी शुरू कर दिया है. राज्य के सभी पैक्स का वार्षिक आम सभा 20 जून को पटना में बुलाई गई है. इसकी तैयारी सहकारिता विभाग ने शुरू कर दिया है. सभी पैक्स में वार्षिक आमसभा की तिथि निर्धारित करते हुए पैक्स स्तर से सूचना 15 दिन पहले देने का निर्देश दिया गया है. 

खेती करने में हो सहूलियत 

वहीं, सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बताया कि जिले से लेकर प्रखंड तक के अधिकारियों को किसी न किसी पैक्स की वार्षिक आम सभा में भाग लेने का निर्देश भी दिया गया है. पैक्स के माध्यम से सरकार किसानों को कई सुविधा देने की तैयारी भी कर रही है. ज्यादा से ज्यादा किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड मिले. इसको लेकर भी मंत्री लगातार कोऑपरेटिव बैंक के अधिकारियों के साथ मिलकर बैठक कर रहे ,हैं जिससे कि किसान को खेती करने में सहूलियत हो.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार में धड़ल्ले से की जा रही शराब की तस्करी, मगध एक्सप्रेस में मिला विदेशी शराब