रायपुर- छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत के फेसबुक पोस्ट ने किरकिरी करा दी. मंत्री ने अपने फेसबुक पेज पर विदेशी पुल की तस्वीर पोस्ट करते हुए उसे प्रदेश का होना बता दिया. हालांकि पोस्ट के खूब वायरल होने के बाद जब सच्चाई सामने आई, तो मंत्री ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा कि- गलती मनुष्य से ही होती है, गलती हो गई इसका मुझे अफसोस हैं.
दरअसल मामला रायगढ़ जिले में केलो नदी पर बनाए गए पुल से जुड़ा हुआ है. पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत ने अपने फेसबुक पेज पर एक पुल की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि लमदरहा पुल का निर्माण किया गया है. यही वह पोस्ट थी, जिसमें वियतनाम में मेकोंग डेल्टा पर बनाया गया चेचोन ब्रिज को रायगढ़ का ब्रिज बता दिया गया.
राजेश मूणत के आधिकारिक फेसबुक पोस्ट पर यह तस्वीर 22 अगस्त को पोस्ट की गई थी. पोस्ट किए जाने के बाद से ही इसे देखने वालों ने खूब लाइक किया. 21सौ लाइक, 155 से अधिक कमेंट और 150 लोगों द्वारा शेयर करने के बाद इस पोस्ट को लेकर जब सवाल खड़े किया गया, तो आनन-फानन में पोस्ट डिलीट कर दिया गया.
मंत्री के फेसबुक पोस्ट को लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस के प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा कि झूठी तस्वीर दिखाकर जनता को रिझाना ही बीजेपी सरकार के मंत्रियों का पेशा बन गया है. झूठ के सहारे ही बीजेपी सरकार चला रही है.
हालांकि फेसबुक पोस्ट को लेकर मंत्री राजेश मूणत ने सार्वजनिक माफी मांगते हुए कहा कि- गलती मनुष्य से होती है, गलती हो गई. मुझे इसका अफसोस हैं. आपरेटर ने गलती से वियतनाम की तस्वीर पोस्ट कर दी. उन्होंने इस मामले में कांग्रेस के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कांग्रेस की बुद्धि पर तरस आता है. ये मुद्दा राजनीति करने का नहीं है, इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रदेश में ऐसे कई पुल का निर्माण सरकार ने किया है.