रायपुर- चुनावी प्रचार अभियान में भले ही अभी एक लंबा अंतराल बाकी हो, लेकिन बीजेपी सभी 90 विधानसभा सीटों पर आक्रामक प्रचार में जुट गई है. इसकी शुरूआत की गई है जनसंपर्क अभियान के जरिए. 11 मार्च से लेकर 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में बीजेपी विधायक और पदाधिकारी पदयात्रा कर जनता के बीच बीजेपी सरकार की विकास की तस्वीरों की बानगी पेश कर रहे हैं, बल्कि आम तबके की शिकवा शिकायतों को सुन उन्हें दूर करने की भी कवायद में जुट गए हैं. अमूमन चुनाव के दौरान पार्टी प्रत्याशियों का होने वाला आक्रामक प्रचार का अंदाज जनसंपर्क अभियान में देखने को मिल रहा है.
राजधानी रायपुर की चार में से तीन विधानसभा सीटों में बीजेपी के मौजूदा विधायकों ने जनसंपर्क पदयात्रा का आगाज किया. रायपुर पश्चिम विधानसभा सीट के विधायक और मंत्री राजेश मूणत ने शोलापुरी मंदिर से पदयात्रा का आगाज किया और यात्रा के पहले दिन 13 किलोमीटर तक की यात्रा की. पदयात्रा के दौरान मूणत ने 50 से ज्यादा मोहल्ले और बस्तियों में जाकर आम लोगों समेत विभिन्न समाज के लोगों से ना केवल मुलाकात की, बल्कि उनकी समस्याओं को भी सुना. सड़क,नाली, बिजली, पानी जैसी दर्जनों शिकायतों का मौके पर ही निराकरण किया.
लल्लूराम डाॅट काम से हुई खास बातचीत में राजेश मूणत ने कहा कि- चुनावी सरगर्मियों के बीच बीजेपी की जनसंपर्क पदयात्रा पार्टी की उस सोच का नतीजा है, जिसके तहत जनता से किए गए वायदों की खुद जनप्रतिनिधि द्वारा पड़ताल कर ली जाए, बल्कि जो वादें पूरे ना किए जा सके हो, उन्हें वक्त रहते दूर कर लिया जाए. मूणत ने कहा कि सरकार के विकास से आम लोगों को जोड़ने का यह एक बडा़ अभियान है. सरकार की योजनाओं की जानकारी इस पदयात्रा के जरिए आम लोगों को दी जा रही है.
राजेश मूणत ने लल्लूराम डाॅट काॅम से कहा कि जनसंपर्क पदयात्रा के दौरान जितनी भी शिकायतें सामने आएंगी. उनके निराकरण के लिए भी योजाना तैयार की गई है. मूणत ने कहा कि पदयात्रा खत्म होने के बाद तीन दिन का वक्त निर्धारित किया गया है, जहां तमाम शिकायतों और समस्याओं का निराकरण किया जाएगा. राजेश मूणत ने कहा कि पश्चिम विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाना उनका लक्ष्य है.
पदयात्रा के दौरान जगह-जगह राजेश मूणत का स्वागत किया गया. मूणत ने पदयात्रा की शुरूआत सन्यासी पारा से की और इसके बाद संतोषी नगर, ब्रम्दाई पारा, साहूपारा, शीतला माता मंदिर, शहीद नगर, शिवानंद नगर, सोनिया नगर का दौरा किया. इस दौरान हर मोहल्ले, कालोनी और बस्तियों से गुजरते हुए मूणत ने आम लोगों से खुलकर बातचीत की. राजेश मूणत ने जनसंपर्क यात्रा के दौरान लोगों की मांग और क्षेत्र की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आगामी दिनों मे होने वाले विभिन्न विकास कार्याों के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि वीर शिवाजी वार्ड शिवानंद नगर, में शारदा सामुदायिक भवन के पास नाली तथा अन्य विकास कार्य शीघ्र ही कराया जाएगा इसी तरह वार्ड के ही सन्यासी पारा ट्रांसफार्मर से भवानी किराना स्टोर्स तक नाली एवं सड़क विस्तारीकरण का कार्य भी होगा. मूणत ने बताया कि वार्ड के चंहुमुखी विकास के लिए हर संभव पहल की जा रही है. इसके तहत उन्होंने अवगत कराया कि वार्ड की जरूरत के मुताबिक अनेक महत्वपूर्ण तथा बड़े बड़े कार्यों को शीघ्रता से कराए गए है. वार्ड की बिजली समस्या को दूर करने के लिए सन्यासी पारा में सब-स्टेशन स्थापित की गई है. इसके अलावा वार्ड के मोहल्ले तथा गलियों में पक्की सड़कों के रूप में एक बड़ी सुविधा दी गई है इससे लोगों का आना जाना आसान हुआ है और वार्ड के सफाई रखने में भी इससे बड़ी सुविधा हो रही है. इसी तरह वार्ड मे सुगम पेयजल व्यवस्था के लिए खमतराई में पानी टंकी का निर्माण, वार्ड के बुजुर्गों के लिए शिवानंद नगर में सियान सदन तथा खमतराई में कई सामुदायिक भवनों का निर्माण तथा सांस्कृतिक मंचों की सौगात दी गई है. खमतराई में व्यवस्थित बाजार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा नागरिकों की रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के लिए वार्ड में नगर निगम का जोन कार्यालय भी खोला गया है. इसी तरह वार्ड में वीर शिवाजी उद्यान विकसित किया गया है. साथ ही साथ शिवानंद नगर में उद्यान भी बनाया गया जिसमें ओपन जिम की भी व्यवस्था की गई है. बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक इसका लाभ उठा रहे है.