रायपुर। एक तरफ सेक्स सीडी को लेकर मंत्री राजेश मूणत विपक्ष के निशाने पर हैं, तो दूसरी तरफ उनका एक ऐसा समर्थक है, जिसे पूरा भरोसा है कि मंत्री राजेश मूणत पूरी तरह से निर्दोष हैं.
खून से बना रहा मूणत का चित्र
छत्तीसगढ़ के मंत्री राजेश मूणत के इस अनोखे समर्थक का नाम है- विनोद पांडा. शहर का ये युवा चित्रकार अपने खून से राजेश मूणत की तस्वीर बना रहा है. उसका कहना है कि सच कभी छिप नहीं सकता है. उसका कहना है कि वो मूणत को पिछले कई सालों से जानता है. विनोद पांडा ने कहा कि राजेश मूणत की छवि को धूमिल करने और उनके चरित्र की हत्या का प्रयास किया जा रहा है.
चित्रकार विनोद पांडा अपने शरीर को लहूलुहान कर मंत्री राजेश मूणत का चित्र उकेर रहा है. उसका कहना है कि उन पर लगे ऐसे झूठे आरोपों से वो बहुत आहत है. उसने कहा कि ये बात उसके मन को चुभी है, इसलिए वो शरीर पर ब्लेड लगाकर अपना लहू निकाल रहा है.
युवा चित्रकार ने कहा कि वो लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहता है कि ‘सत्य कभी पराजित नहीं होता है‘.