कुमार इंदर, जबलपुर। होली (Holi 2024) के इस मौके पर लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह के घर पर भी लोगों का सुबह से ही आना-जाना लगा रहा। मंत्री राकेश सिंह के घर पर तमाम नेता और अधिकारियों ने पहुंचकर एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली के पर्व की बधाई दी। इस मौके पर मंत्री राकेश सिंह ने कहा कि होली प्यार का, आपसी भाईचारे का त्यौहार है।

राकेश सिंह ने कहा कि आने वाली होली में आपको विकास के नए आयाम देखने को मिलेंगे। मंत्री ने कहा कि पूरे देश में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का माहौल है, उसे भारतीय संस्कृति और परंपरा का महत्व बढ़ा है। राकेश सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में भारत में विकास के नीत नए आयाम छुए हैं। होली में भी पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास के नए पैमाने देखने को मिलेंगे।

सीएम मोहन ने की बड़ी घोषणा: घायलों को मिलेंगे एक-एक लाख रुपए, इलाज भी कराएगी सरकार, गर्भगृह में आग लगने से झुलसे थे श्रद्धालु

उज्जैन की घटना दुखद

लोक निर्माण मंत्री राकेश ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में हुई घटना पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि बाबा महाकाल के दरबार में इस तरह की घटना हुई है, जो बाबा महाकाल की कृपा से जल्द सब ठीक होंगे। वहीं इस हादसे में मंदिर के घायल पुजारियों के लिए भी राकेश सिंह ने जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

खजराना गणेश मंदिर में बड़ा हादसा टला: गुलाल फेंकते समय लगी आग, वीडियो आया सामने

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H