प्रदीप कुमार, गोपालगंज. बिहार में भले ही निर्वाचन आयोग के द्वारा अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया हो, लेकिन सरगर्मियां तेज हो चुकी है। पक्ष हो या विपक्ष सभी दल के नेता अभी से ही बिहार विधानसभा के चुनाव की तैयारियो को लेकर जिलावार और विधानसभा बार में भ्रमण करते नजर आ रहे हैं।
अमित शाह के कार्यक्रम में आने की अपील
इसी कड़ी में देश के गृहमंत्री अमित शाह के बिहार आगमन को लेकर बिहार सरकार के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के मंत्री जनक राम आज गुरुवार (27 मार्च) को भोरे विधानसभा के रकबा पंचायत के रामपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने दलित बस्ती में एक सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बाबा भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण किया और आम लोगों से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम में आने की अपील की।
बता दें कि आगामी 30 मार्च को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज आने वाले हैं। और वह गोपालगंज के पुलिस लाइन के समीप आयोजित एक सभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर बीजेपी पूर्ण रूप से तैयारियो में जुटी हुई है।
बढ़ते अपराध के लिए विपक्ष को बताया जिम्मेवार
वही मीडिया को संबोधित करते हुए जनक राम ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीधा विपक्ष पर ही निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, अगर बिहार में अपराध बढ़ा है, तो इसके लिए सिर्फ विपक्ष जिम्मेवार है। पहले उनकी सरकार में जब चोरी की घटनाएं होती थी तो सीएम आवास से चोरी का सामान मिलता था. आज उनकी सरकार नहीं है, तो उनके पेट में दर्द हो रहा है। इसलिए बिहार में लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दिलवाया जा रहा है। सरकार को बदनाम करने के लिए विपक्ष अपराध का दिखावा कर रहा है।
नीतीश को बताया सीएम फेस
मंत्री जनक राम ने कहा कि, विपक्ष के लोग ही बिहार में अपराध का ग्राफ फैलाए हुए हैं और पुलिस ठुकाई कर रही है। हालांकि इस दौरान बिहार में सीएम फेस के चेहरे को लेकर भी मंत्री जनक राम ने अपनी बातें रखी। उन्होंने कहा कि, सीएम फेस में कोई सस्पेंस नहीं है नीतीश कुमार ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में चेहरा होंगे। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- राणा सांगा को गद्दार बताने पर आग बबूला हुए पूर्व सांसद आनंद मोहन, सपा सांसद के खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें