रायपुर। महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू शनिवार को जमकर भड़क गईं और महिला आयोग की अध्यक्षा हर्षिता पाण्डेय सहित सभी आयोजकों को जमकर खरी खोटी सुनाईं. दरअसल मंत्री जी रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर आयोजित वीरांगना रैली में हो रहे विलंब और अव्यवस्था को लेकर नाराज थीं. मंत्री जी तकरीबन 10 बजे पहुंच गई थीं लेकिन घंटा भर से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी जब उन्हें अव्यवस्थाएं ही उन्हें नजर आई थी तो उनका गुस्सा फूट पड़ा.
मुख्यमंत्री के पहुंचने के बाद तकरीबन 11 बजे के बाद ही रैली शुरु हुई, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और महिला एवं बाल विकास मंत्री ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली तेलीबांधा मरीन ड्राइव से शुरु हो कर विभिन्न मार्गों से होते हुए इंडोर स्टेडियम में समाप्त हुई. रैली में हजारों की संख्या में छात्राएं शामिल हुईं जो कि वीरांगना लक्ष्मीबाई की वेशभूष में थीं.
छात्राएं हुई बेहोश
आयोजन में अव्यवस्थाओं का आलम ऐसा था कि सुबह 8ः30 बजे रैली का समय निर्धारित किया गया था लेकिन रैली में शामिल होने के लिए सुबह 8 बजे से ही छात्राओं को ला लिया गया. रैली तकरीबन ढ़ाई घंटे विलंब से शुरु हुई, आयोजन स्थल में किसी तरह की व्यवस्था नहीं थी. इस दौरान धूप की वजह से कई छात्राएं खड़े-खड़े बेहोश हो गई. जिन्हें इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.