रायपुर। 14 नवंबर को देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी मौके पर 18 नवंबर को ‘मी एंड मॉम’ कार्यक्रम का आयोजन राजधानी के मैग्नेटो मॉल में होने वाला है. इसके पोस्टर का विमोचन आज छत्तीसगढ़ सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री रमशीला साहू ने किया. पोस्टर विमोचन के मौके पर क्रिएटिव आईज प्रमोशंस के डायरेक्टर सतीश कटियारा, रागिनी सिंह भी मौजूद रहीं.
इस मौके पर महिला समन्वय की सदस्य भी मौजूद थीं. बाल संरक्षण आयोग की पूर्व अध्यक्ष शताब्दी पांडे, सोशल वर्कर आभा मिश्रा, लीना एंटी, वर्षा तिवारी, गौरी मुकासदार मौजूद रहीं.
बता दें कि ‘मी एंड मॉम’ शो में 2 से 7 और 8 से 15 साल तक के बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ शामिल हो सकते हैं. इसमें फैशन शो, सेल्फी कॉम्पिटीशन, फैंसी ड्रेस, ड्रॉइंग, सिंगिंग और डांसिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.
क्रिएटिव आईज प्रमोशंस के डायरेक्टर सतीश कटियारा ने बताया कि इस प्रोग्राम में आकांक्षा लायंस स्कूल के विशेष बच्चे अपनी प्रस्तुति देंगे. कार्यक्रम में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 नवंबर है.
उन्होंने बताया कि शो में बच्चे चाचा नेहरू या अलग-अलग कार्टून कैरेक्टर के रूप में अपनी प्रस्तुति देंगे.
इस शो का इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर स्वराज एक्सप्रेस और डिजिटल मीडिया पार्टनर लल्लूराम डॉट कॉम है.