रोहित कश्यप, मुंगेली। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के 75वीं वर्षगांठ मुंगेली जिले में गरिमा के अनुरूप हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में जिला मुख्यालय स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया. उन्होंने ध्वजारोहण के बाद परेड की सलामी ली और मार्च पास्ट का निरीक्षण किया. इस अवसर पर जिला कलेक्टर राहुल देव और जिले के पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह भी मौजूद थे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गुरू रूद्रकुमार को पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रेषित स्वतंत्रता दिवस संदेश का वाचन किया. जिसके बाद प्रभारी मंत्री ने शहीदों के परिजनों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया. प्रभारी मंत्री ने संदेश वाचन के बाद मंच से कलेक्टर राहुल देव और पुलिस अधीक्षक सिंह के साथ शांति के प्रतीक कबूतर और हर्षोल्लास के प्रतीक रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े. इस अवसर पर पुलिस बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया.
लल्लूराम डॉट कॉम ने इस गौठान की सफलता की बताई थी कहानी
मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने वर्ष 2019-20 में शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत सिंगारपुर पंचायत के आश्रित ग्राम पण्डोतरा में स्थापित गौठान में समिति द्वारा उत्कृष्ट आजीविकामूलक गतिविधियों के संचालन के लिए गौठान समिति के अध्यक्ष और सदस्यों को 25 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया. इसी तरह जिले में विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रमाण पत्र और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. दरअसल, पंडोतरा गांव के गौठान में किसान गणेश यादव ने गोबर बेचकर ढाई लाख रुपये की कमाई कर जिले का मान बढ़ाया. गणेश यादव और यहां के गौठान में संचालित आजीविका से संबंधित गतिविधियों के कहानी लल्लूराम डॉट कॉम ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर राहुल देव ने किसान गणेश यादव से टेलीफोन पर बातचीत कर बढ़ाई देते हुए उत्साह वर्धन किया था. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी चन्द्राकर ने किसान गणेश के घर पहुंचकर न सिर्फ उनको बधाई दी बल्कि उन्होंने सीएम भूपेश बघेल से चिठ्ठी लिखकर किसान और गौठान को मॉडल किसान का दर्जा देने की मांग किया था. जिसके बाद 15 अगस्त के मौके पर इस गौठान को सर्वश्रेष्ठ गौठान का सम्मान दिया गया है.
सियान सदन और कैंटीन का शुभारंभ
मंत्री ने जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में सियान सदन और पुष्प वाटिका परिसर में नगर पालिका द्वारा निर्मित कैंटीन का शुभारंभ किया. सियान सदन के शुभारंभ के दौरान प्रभारी मंत्री ने कैरम खेलकर बुजुर्गों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि, वरिष्ठ नागरिकों को एक ही जगह पर एक ही छत के नीचे मनोरंजन का साधन उपलब्ध होगा. जहां वरिष्ठ नागरिक कैरम बोर्ड, चेस बोर्ड, विभिन्न प्रकार की साहित्यिक और धार्मिक किताबें आदि का आनंद ले सकेंगे. इसी तरह उन्होंने कैंटीन के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि, कैंटीन के प्रारंभ होने से स्टेडियम में पहुंचने वाले नागरिकों को बेहतर जलपान की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा मंत्री ने बज्जर मुंगेली और मलखम के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से भी मुलाकात की और उन्हें प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया.इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष हेमेंद्र गोस्वामी समेत पार्षद गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
- नगरीय निकाय चुनाव 2025: पहले दिन 7 नामांकन दाखिल, रायपुर समेत 3 जिलों में ही भरे गए पर्चे, 30 जिलों में नहीं खुला खाता
- क्या आपको भी पेट में है सूजन की समस्या? तो इससे बचने के लिए करें इन खाद्य पदार्थों का सेवन, मिलेगी राहत
- चाय में घी मिलाकर पीना है सेहत के लिए फायदेमंद : डाइजेशन सुधारने और वजन कम करने में भी होता है सहायक
- ‘उपर से ऑर्डर है…’ बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से पहुंचे अधिकारी, गिरा दी बाउंड्री वॉल, कांग्रेस नेता ने MDA पर लगाए गंभीर आरोप
- सहारा जमीन घोटाला का मामला: BJP MLA संजय पाठक की कंपनी पर गड़बड़ी के आरोप, EOW ने की FIR
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक