रायपुर। केंद्र सरकार से पर्याप्त सहयोग मिले तो और भी बेहतर तरीके से छत्तीसगढ़ पर्यटन को विकसित किया जा सकेगा. यह बात पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने छत्तीसगढ़-गुजरात टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित “एक भारत – श्रेष्ठ भारत” घरेलू पर्यटन रोड शो में कही.
केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार और छत्तीसगढ़-गुजरात टूरिज्म बोर्ड के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय पर्यटन मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल भी मौजूद थे. ताम्रध्वज साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. छत्तीसगढ़ सरकार पर्यटन की दिशा में बहुत काम कर रही है. ग्रामीण पर्यटन विकास एवं स्थानीय रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहें हैं. यदि केंद्र सरकार से पर्याप्त सहयोग मिले तो और भी बेहतर तरीके से इसे विकसित किया जा सकेगा. इस कार्यक्रम में पर्यटन उद्योग से जुड़े स्टेक होल्डर भी उपस्थित थे.