लखनऊ. योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने छांगुर बाबा मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि छांगुर बाबा पिछली सरकारों की नाकामी का परिणाम है. यह फल-फूल रहे थे, अब जद में आएंगे. हम चाहते हैं कि छांगुर बाबा के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि भविष्य में कोई और छांगुर बाबा पैदा न हो. इसके साथ ही, इस मामले में जितने भी लोग संलिप्त हैं, उन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
कांग्रेस नेता उदित राज के कांवड़ पुलिस वेरिफिकेशन वाले बयान पर संजय ने कहा कि ऐसा नहीं है, एक-दो शरारती तत्वों के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है. कार्रवाई ऐसी हुई कि उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, भले ही वे कांवड़िए हों. एक-दो लोगों के गलत व्यवहार के आधार पर इतना बड़ा कदम नहीं उठाया जाता. क्योंकि श्रद्धालुओं की संख्या बहुत अधिक है. जांच में ही काफी समय लग जाएगा, जिससे यह संदेश जाएगा कि व्यवस्था सही नहीं है. आज के समय में चीजें पहले से बहुत बेहतर ढंग से चल रही हैं. मैं हाल ही में देहरादून गया था, जहां मैंने देखा कि एक लेन से कांवड़िए जा रहे हैं और दूसरी लेन से वाहन आ-जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : मंत्री जी की ऐसी बेइज्जती..! एके शर्मा को नहीं करने दिया गया बांके बिहारी के दर्शन, महिलाओं और सेवायतों ने क्यों किया ऐसा सलूक?
महाराष्ट्र में निशिकांत दूबे और राज ठाकरे के बीच बढ़ते भाषा विवाद पर उन्होंने कहा कि भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. आज के समय में सभी लोग कहेंगे कि भारत भारतीयों का है, विभिन्न भाषाओं का है, और यह एक साथ रहने का अधिकार देता है.
राहुल गांधी के RSS-CPM वाले बयान पर संजय ने कहा कि इनके समय में सभी लोग इन्हीं से निकले हुए हैं. ये कांग्रेस के साथी हैं और एक साथ रहते हैं. ये लोग बस ठीकठाक टिप्पणी करते रहते हैं, जनता सब जानती है. जनता अब इनके धोखे में नहीं आएगी. कांग्रेस ने लंबे समय तक शासन किया, लेकिन जनता की भावनाओं के अनुरूप काम नहीं किया. इसलिए जनता अब कांग्रेस को हटा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक