लखनऊ. मंत्री संजय निषाद ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के महागठबंधन की मतदाता अधिकार यात्रा में शामिल होने पर कहा कि “मैं जब से राजनीति में आया हूं तब से मैंने देखा है कि सपा मुखिया जो भी बोलते हैं, उससे उल्टा ही होता है. यह दल में तो एक दिखते हैं लेकिन इनके दिल एक साथ नहीं हैं. कांग्रेस की नीतियां शोषित, वंचित और देश के पीड़ितों के खिलाफ थी. जिसे लेकर मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी का निर्माण किया था. निश्चित तौर पर इन लोगों की नीतियां अलग-अलग हैं.”

बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा मुखिया अखिलेश यादव वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुए. जन रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार का चुनाव महत्वपूर्ण है. चुनाव में आप लोगों पर सबकी निगाह हैं. बिहार के लोग भाजपा,NDA को बाहर करेंगे. ये जोश बिहार में भाजपा की हार लिखेगा.

इसे भी पढ़ें : ‘S.I.R. की Chronology समझिए…’, अखिलेश ने BJP पर साधा निशाना, कहा- भाजपा की साज़िश सिर्फ़ वोटर लिस्ट से नाम काटना नहीं, बल्कि…

अखिलेश यादव ने कहा कि अभी मिलकर हमने अवध में हराया था. इस बार मगध में हराने की आपकी जिम्मेदारी है. भाजपा लोगों का इस्तेमाल करती है. भाजपा को लोग इस्तेमाली पार्टी बोल रहै है. इस्तेमाल के साथ बर्बाद भी कर रही भाजपा. SIR से बड़ा सिरफिरा फैसला कोई नहीं हो सकता है.