Bihar Politics: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए सियासी दलों के बीच जुबानी जंग अब तेज होने लगी है. बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. दरअसल पिछले दिनों तेजस्वी ने कहा था कि, बिहार को सीएम नहीं सुपर सीएम चला रहे हैं और साढ़े 3 आदमी के इशारे पर बिहार की सरकार चल रही है.
तेजस्वी को दी इलाज कराने की सलाह
तेजस्वी यादव के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संतोष सिंह ने कहा है कि, तेजस्वी यादव का दिमाग हैंग कर गया है और जब दिमाग हैंग हो जाता है तो मोबाइल कंपनी से ठीक नहीं होगा. भारत-पाकिस्तान की अटारी सीमा पर एक अस्पताल है, वहां जाकर उनको अपना इलाज कराना चाहिए.
लालू राज में चलता था किडनैपिंग इंडस्ट्री
संतोष सिंह ने कहा कि, तेजस्वी यादव बार-बार कहते हैं कि बिहार में डीके टैक्स चलता है, क्या वह अपना टैक्स भूल गए? उनके शासनकाल में बिहार में जंगलराज था. जब उनकी प्रदेश में सरकार होती थी तो क्या होता है, यह पूरा देश और बिहार जानता है. व्यापारियों की किडनैपिंग से लेकर फिरौती तक की घटनाएं होती थीं. लालू यादव के सरकार में एक इंडस्ट्री आई थी, उस इंडस्ट्री का नाम था किडनैपिंग इंडस्ट्री था. उसके मालिक कौन-कौन लोग हैं, यह बताने की जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- NDA से बगावत के मूड में जीतन राम मांझी, केंद्रीय मंत्री पद से दे सकते हैं इस्तीफा, जानें पूरा मामला?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें